1. हरा डब्बा पीला मकान, उसमें बैठे कल्लू राम।
उत्तर - पपीता और बीज
2. सर के नीचे दबी रहे, लेकिन चूँ तक ना करती है।
बच्चों, बोलो कौन है वो, जो साथ तुम्हारे सोती है।
उत्तर - तकिया
3. कान मरोड़ो पानी दूंगा, नहीं दाम मैं कुछ भी लूंगा
उत्तर - नल
4. वायुमंडल की ऊपरी सतह पर,
भाइयो मै पाई जाती हूँ,
सूर्य की कॉस्मिक विकिरण से,
सभी जीव की जान बचाती हूँ ।
उत्तर - ओज़ोन परत
5. न ही मैं खाता हूँ, न ही मैं पीता हूँ,
फिर भी सबके घरों की, मैं रखवाली करता हूँ।
उत्तर - ताला
संता बंता जोक्स |
ये भी पढ़े - संता बंता के मजेदार चुटकुले
6. हरी-हरी पूंछ, सफेद घोड़ा,
बताने में समय, मै लेता बहुत थोड़ा ।
उत्तर - मूली
7. पांच अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान।
उत्तर - मलयालम
8. दूध की कटोरी में काला पत्थर, जल्दी से तुम बताओ सोच कर।
उत्तर - आँख
9. छोटा हूं पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता।
उत्तर - दही बड़ा
10. उस राजा की अनोखी रानी, दुम के रास्ते पीती पानी ।
उत्तर - दीया
11. लंबी पूँछ पीठ पर रेखा, दोनों हाथो खाते देखा।
उत्तर - गिलहरी
12. चार चौकड़ी मैन बाजार, सोलह बेटी के एक दामाद ।
उत्तर - लूडो
13. शिवजी जटा में गंगा का पानी,
जल का साधु, बुझो तो ज्ञानी।
उत्तर - नारियल
14. मंदिर मे इसे शीश नवायें, मगर राह में ठुकराये।
उत्तर - पत्थर
15. अगर नाक में चढ़ जाऊ, कान पकड़ कर तुम्हे पढ़ाऊ।
उत्तर - चश्मा
16. लाल गाय लकड़ी खाये, पानी पीते ये मर जाये ।
उत्तर - आग
17. जरा - सी बिटिया, गजभर की चुटिया ।
उत्तर - सुई धागा
18. एक दुकानदार ऐसा, जो दाम भी लेता
माल भी लेता ।
उत्तर - बाल काटने वाला
0 टिप्पणियाँ