संता और बंता के मजेदार चुटकुले
Santa Banta Jokes in Hindi
संता- इस आईने की गारंटी क्या है?
बंता- इसे आप 100 मंजिल से नीचे गिराओ तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी ।
संता- वाह! फिर तो ये ही पैक कर दो!
डॉक्टर- आपके एक्स-रे में आपकी हड्डी टूटी हुई है।
संता- चलो भगवान का शुक्र है कि एक्स-रे में ही हड्डी टूटी है ।
सच में टूटी होती तो बहुत खर्चा हो जाता ।
संता (बेटे से) - देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते, यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे, तो उससे अगले दिन हार जाओगे ।
बेटा - बस पिताजी, मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर जुआ खेला करूंगा ।
0 टिप्पणियाँ